World number one Serena Williams beat Jelena Jankovic 3-6 6-0 6-2 to claim her third Family Circle Cup victory in Charleston USA.


वर्ल्ड नंबर वन सेरेना विलियम्स ने फाइनल में जेलेना जानकोविक को हराकर तीसरी बार फैमिली सर्किल कप का खिताब अपने नाम किया. संडे देर रात खेले गए फाइनल में अमेरिकी प्लेयर ने पहला सेट गंवाने के बाद 4-6, 6-3, 7-6 से सर्बियाई बाला को हराया. सेरेना के करियर का यह 49वां डब्ल्यूटीए खिताब है.  जीत के बाद सेरेना ने कहा, 'पहले सेट में बहुत नजदीकी मुकाबला था. जेलेना ने शानदार खेल दिखाया. दूसरे सेट में मैंने पहले गेम में बढ़त बनाने के बाद अच्छा खेल दिखाया. जानकोविक के खिलाफ हुए दस मैचों में सेरेना की यह छठी जीत थी. पव्ल्युचेंकोवा बनीं चैंपियन


रूसी टेनिस प्लेयर एनास्तासिया पव्ल्युचेंकोवा ने जर्मनी की एंजलिक कर्बर को हराकर मोंटेरी ओपेन का खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरा मौका है जब पव्ल्युचेंकोवा ने खिताब जीता है. फाइनल मुकाबले में रूसी खिलाड़ी ने 4-6, 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की. खिताब जीतने के बाद पव्ल्युचेंकोवा ने कहा, 'पहला मैच खेलने के बाद मैंने कहा था कि अगर मैं फिर से खिताब जीतती हूं तो मेरे लिए यह सपने के सच होने जैसा होगा और आज मेरा सपना सच हो गया.

पव्ल्युचेंकोवा के करियर का यह चौथा खिताब है. तीन मोंटेरी ओपेन के अलावा उन्होंने 2010 में इस्तांबुल ओपेन में जीत दर्ज की थी. डबल्स वर्ग में टिमेया बाबोस और किमिको दाते क्रुम की शीर्ष वरीय जोड़ी ने इवा बिरनेरोवा और तामारिन तमासुर्गेन की जोड़ी को 6-1, 6-4 से मात देकर खिताब जीता.

Posted By: Garima Shukla