Twins born in Indonesia and put up separately for adoption have been reunited after finding each other on Facebook living just 40 kilometres apart in southern Sweden three decades later.


जन्म के समय ही एक-दूसरे से जुदा हो चुकी जुड़वां बहनें 29 साल बाद स्वीडन में फिर एक दूसरे से मिल गईं.आश्चर्यजनक रूप से दोनों एक दूसरे से 25 मील की दूरी पर ही रह रही थीं.दोनों बहनें एमिली फाक और लिन बैकमैन देखने में एक दूसरे के समान नहीं हैं. दोनों को स्वीडन के दो अलग-अलग परिवारों ने इंडोनेशिया के एक अनाथालय से 29 साल पहले गोद लिया था.फाक ने पिछले साल जनवरी में अपने जैविक माता पिता की खोज शुरू की. इसी खोज में उसे उसकी जुड़वां बहन फेसबुक पर मिली.दोनों ने अपने डीएनए जांच कराए और जांच में दोनों के 99.98 फीसदी बहन होने की सम्भावना सामने आई.संयोग यह है कि दोनों के ही दस्तावेजों में जुड़वां होने की बात का उल्लेख नहीं था.

Posted By: Garima Shukla