मुस्‍लिम देशों में महिलाओं के कपड़ों को लेकर काफी पाबंदी होती है। अगर कोई इसके खिलाफ आवाज उठाता है तो उसको सजा दी जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ था मशहूर लिंगरी डिजाइनर ताला रासी के साथ। ताला को एक बार मिनी स्‍कर्ट पहनने पर 40 कोड़ों की सजा मिली थी।



ताला ने छोड़ दिया ईरान
अपने साथ हुए इस दुर्व्यवहार के चलते ताला अंदर से टूट गईं थी। ताला ने बाद में ईरान छोड़ दिया और दुबई चली गईं। यहां पर वह एक ब्राइडल बुटिक में काम करने लगीं। इसके बाद उन्होंने फैशन डिजाइनिंग की ओर रुख किया और अमेरिका चली आईं।

काफी आलोचना हुई
ताला के लिंगरी डिजाइनर बनने के बाद लोगों ने उनकी काफी आलोचना की। मुस्लिम कम्यूनिटी से जुड़े कुछ लोगों ने आपत्ति जताई कि एक मुस्लिम महिला होने के नाते वह इनर वियर कैसे बेच सकती हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari