शेयर बाजार में जबरदस्त खरीदारी, सेंसेक्स में 673 अंकों का उछाल
मुंबई (पीटीआई)। लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान बढ़त बनी रही। लास्ट में सेंसेक्स 672.71 अंक या 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,855.93 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 179.55 अंक या 1.02 प्रतिशत तेजी के साथ 17,805.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया।बीएसई सेक्स पैक में एनटीपीसी रहा टाॅप गेनरसेंसेक्स चार्ट में शामिल शेयरों में एनटीपीसी, पावरग्रिड, एसबीआई, टाइटन, रिलायंस, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक जबरदस्त लिवाली के बीच 5.48 प्रतिशत तक उछाल के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर सनफार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और डाॅ. रेड्डीज के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट गए और नुकसान में लाल निशान के साथ बंद हुए।एफआईआई ने खरीदे 575.39 करोड़ के शेयर
एशियाई शेयर बाजारों में मंगलवार को कारोबार ओमिक्रोन वेरिएंट की चिंताओं को देखते हुए मिलाजुला रहा। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.27 प्रतिशत तेजी के साथ 79.19 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में 575.39 करोड़ रुपये निवेश किए।