शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को 2.5 प्रतिशत से ज्यादा उछल कर बंद हुए। पिछले तीन महीनों के दौरा एक दिन में यह सबसे बड़ी तेजी है। मजबूत ग्लोबल रुख के बीच मेटल एनर्जी और बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त खरीदारी की वजह से इंडेक्स में तेजी आई।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,344.63 अंक या 2.54 प्रतिशत तेजी के साथ 54,318.47 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल सभी शेयर लाभ के साथ बंद हुए। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,425.58 अंक या 2.69 प्रतिशत तेजी के साथ 54,399.42 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 417 अंक या 2.63 अंकों के उछाल के साथ 16,259.30 अंक के स्तर पर जा पहुंचा। स्टील और एनर्जी शेयरों की अगुआई में निफ्टी में शामिल सभी 50 शेयर तेजी में बंद हुए।टाटा स्टील सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर


15 फरवरी के बाद एक दिन में सेंसेक्स और निफ्टी में यह सबसे बड़ी उछाल है। सेंसेक्स में शामिल टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एलएंडटी, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलाॅजी और मारुति के शेयर जबरदस्त खरीदारी की वजह से लाभ में हरे निशान के साथ बंद हुए। एशिया में हांगकांग, सियोल, टोक्यो और शंघाई के शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। चीन में कोविड-19 से संक्रमण के मामलों में कमी आने से पाबंदियों में ढील की उम्मीद से एशियाई शेयर बाजारों में तेजी आई।कच्चा तेल 114.8 डाॅलर प्रति बैरल

यूरोपीय शेयर बाजारों में दोपहर सत्र के दौरान कारोबारी सौदे तेजी के साथ हरे निशान में किए गए। सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.49 प्रतिशत तेजी के साथ 114.8 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,788.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh