सेंसेक्स 1016 अंक उछल कर बंद, RBI के सकारात्मक कदम से तेजी
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,016.03 अंक या 1.76 प्रतिशत तेजी के साथ 58,649.68 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 293.05 अंक या 1.71 प्रतिशत उछल कर 17,469.75 अंक तक पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस टाॅप गेनर रहा। इसके शेयर में करीब 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई।कोटक बैंक सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजरजबरदस्त खरीदारी की वजह से सेंसेक्स पैक में तेजी के साथ बंद होने वाले शेयरों में मारुति, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, सनफार्मा और एशियन पेंट्स रहे। वहीं दूसरी ओर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल शेयरों में कोटक बैंक और पावरग्रिड रहे।