शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 300 अंक फिसल कर बंद
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 303.35 अंक या 0.56 प्रतिशत फिसल कर 53,749.26 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 53,683.16 अंक के निचले स्तर और 54,379.59 अंक के उच्च स्तर को छू गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 99.35 अंक या 0.62 प्रतिशत लुढ़क कर 16,025.80 अंक के स्तर पर आ पहुंचा।एनटीपीसी सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनरसेंसेक्स पैक में शामिल एशियन पेंट्स, टीसीएस, विप्रो, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचसीएल टेक्नोलाॅजी और एमएंडएम के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट गए और भारी नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी के शेयर लाभ कमाने में कामयाब रहे।कच्चा तेल 115.1 डाॅलर प्रति बैरल
एशियाई बाजारों में हांगकांग, शंघाई और सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ बंद हुए। वहीं टोक्यो के शेयर बाजार मामूली रूप से फिसल कर बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में दोपहर के कारोबारी सौदे हरे निशान में किए गए। मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.37 प्रतिशत उछल कर 115.1 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।