शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को कमजोर रुख के साथ खुला। दुनिया भर के शेयर बाजारों में बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार के आईटी कैपिटल गुड्स और बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त बिकवाली हुई। बिकवाली से इंडेक्स में तकरीबन 483 अंकों की गिरावट आई।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 482.61 अंक या 0.81 प्रतिशत नीचे 58,964.57 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 552.78 अंक या 0.92 प्रतिशत लुढ़क कर 58,894.40 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 109.40 अंक या 0.62 प्रतिशत फिसल कर 17,674.95 अंक के स्तर पर आ गया। निफ्टी के 50 में से 29 शेयर नुकसान में बंद हुए।सेंसेक्स पैक मेंं शामिल आईसीआईसीआई बैंक टाॅप गेनर30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, विप्रो, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट गए और नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस और अल्ट्राटेक सीमेंट बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे और लाभ के साथ हरे निशान में बंद हुए।


कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 100.3 डाॅलर प्रति बैरल

एशियाई बाजारों में हांगकांग, सियोल, शंघाई और टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ खत्म हुए। टेक्नोलाॅजी शेयरों में बिकवाली की वजह से यूरोपीय बाजार भी गिरावट की चपेट में रहे। शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार भी नुकसान के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 2.38 प्रतिशत नीचे 100.3 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 575.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh