बैंकिंग और IT शेयरों में भारी बिकवाली, BSE सेंसेक्स 566 अंक फिसलर कर बंद
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 566.09 अंक या 0.94 प्रतिशत नीचे 59,610.41 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 666.66 अंक या 1.10 प्रतिशत लड़खड़ा कर 59,509.84 अंक के स्तर तक आ गया था। इसी तरह एनएाई निफ्टी भी 149.75 अंक या 0.83 प्रतिशत नीचे फिसल कर 17,807.65 अंक के स्तर पर आ पहुंचा।एनटीपीसी सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एचसीएल टेक्नोलाॅजी, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टीसीएस, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में भारी नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, टाटा स्टील, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया और एलएंडटी बिकवाली के बावजूद नुकसान में बंद हुए।कच्चा तेल 107.6 डाॅलर प्रति बैरल
एशियाई बाजारों में हांगकांग, टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार नुकसान में बंद हुए। वहीं शंघाई के शेयर बाजारों में तेजी के साथ बंद हुए। मंगलवार को अमेरिकी सूचकांक लोअर नोट पर बंद हुए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.93 प्रतिशत तेजी के साथ 107.6 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 374.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।