सेंसेक्स 427 अंक लड़खड़ा कर बंद, L&T व इन्फोसिस में बिकवाली
मुंबई (पीटीआई)। कारोबारियों का कहना था कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से बाजार प्रभावित रहा। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 427.44 अंक या 0.72 प्रतिशत नीचे 59,037.18 अंक के स्तर पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 139.85 अंक या 0.79 प्रतिशत गिरावट के साथ 17,617.15 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ।एचयूएल सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनरसेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व टाॅप लूजर रहा। इसका शेयर 5.37 प्रतिशत फिसल कर बंद हुआ। इसके बाद टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और इन्फोसिस के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर एचयूएल, मारुति, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ के साथ बंद हुए।एफआईआई ने बेचे 4,679.84 करोड़ के शेयर
एशियाई बाजारों में हांगकांग, सियोल, शंघाई और टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे भारी नुकसान के साथ किए गए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 1.92 प्रतिशत लड़खड़ा कर 86.68 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 4,679.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।