शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 1700 अंक से ज्यादा लुढ़क कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी फिसल कर 17000 अंक के नीचे आ गया। रूस-यूक्रेन के बीच तनाव की वजह से इंडेक्स में बड़ी गिरावट आई।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स ने 1,747.08 अंक या 3 प्रतिशत का गोता लगाकर 56,405.84 अंक के स्तर पर आ गया। एनएसई निफ्टी भी 531.95 अंक या 3.06 प्रतिशत नीचे फिसल कर 16,842.80 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स चार्ट में टीसीएस को छोड़ कर सभी 29 शेयर भारी नुकसान के साथ बंद हुए। टाटा स्टील, एचडीएफसी और एसबीआई के शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा फिसल कर बंद हुए।रूस-यूक्रेन तनाव से बाजार में गिरावट


रूस यूक्रेन पर हमला कर सकता है, ऐसी आशंका के बीच एशियाई बाजार भारी नुकसान के साथ बंद हुए। इसकी वजह से कच्चे तेज के भाव में उछाल आ गया। विश्लेषकों का कहना है कि घरेलू बाजार काफी नीचे खुला। बाजारों में कमजोरी एशियाई शेयर बाजार के भारी नुकसान की वजह से आई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में रिटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि रूस-यूक्रेन तनाव की वजह से तेल कीमतों में उछाल आने की वजह से दुनिया भर के बाजार प्रभावित हुए।कच्चा तेल 95.44 डाॅलर प्रति बैरल

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महंगाई की आशंका के बीच निवेशकों के भरोसे में कमी आई है। ग्लोबल मार्केट में सोमवार को कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1 प्रतिशत तेजी के साथ 95.44 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को 108.53 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh