शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 871 अंक फिसल कर बंद हुआ। नकारात्मक ग्लोबल रुख की वजह से प्रभावित घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली हावी रही।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 871.13 अंक या 1.74 प्रतिशत नीचे 49,180.31 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 265.35 अंक या 1.79 प्रतिशत लुढ़क कर 14,549.40 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में एमएंडएम टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में तकरीबन 4 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके बाद बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले शेयरों में एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईटीसी तथा एनटीपीसी शामिल रहे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स तथा पावरग्रिड के शेयर लाभ के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 62.48 डाॅलर प्रति बैरल
रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा, 'देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी तथा कमजोर ग्लोबल रुख की वजह से घरेलू शेयर बाजार में तेज गिरावट देखी गई।' एशिया में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो तथा सियोल के शेयर बाजार 2 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे निगेटिव नोट के साथ हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 2.78 प्रतिशत तेजी के साथ 62.48 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Posted By: Satyendra Kumar Singh