मंथली डेरिवेटिव्स एक्सपायरी के चलते घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में आकर बृहस्पतिवार को 740 अंक लुढ़क कर बंद हुआ। कमजोर ग्लोबल रुख की वजह से भी बाजार प्रभावित हुआ। इंडेक्स में गिरावट की प्रमुख वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज इनफोसिस तथा एचडीएफसी बैंक में जबरदस्त बिकवाली रही।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 740.19 अंक या 1.51 प्रतिशत नीचे 48,440.12 अंक पर आकर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी भी 224.50 अंक या 1.54 प्रतिशत फिसल कर 14,324.90 अंक रह गया। सेंसेक्स पैक में मारुति टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में तकरीबन 4 प्रतिशत तक की गिरावट आई। इसके बाद बिकवाली के दबाव में टूटकर नुकसान के साथ बंद होने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, एचयूएल, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, ओएनजीसी तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।डाॅ. रेड्डीज सेंसेक्स में टाॅप गेनरदूसरी ओर बिकवाली के दबाव के बावजूद डाॅ. रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी तथा एचडीएफसी लाभ कमाने में कामयाब रहे और हरे निशान के साथ बंद हुए। रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि देश में कोविड-19 मामलों में तेजी से बढ़ोतरी की वजह से निवेशकों का भरोसा डिगा है, जिसकी वजह से घरेलू बाजार में गिरावट आई।


कच्चा तेल 63.54 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई तथा हांगकांग के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए। वहीं यूरोपीय शेयर बाजार में मिड सेशन कारोबार नुकसान के साथ हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.35 प्रतिशत नीचे 63.54 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।दो दिनों में 5 ट्रिलियन रुपये का नुकसानफाइनेंशियल तथा मेटल शेयरों को छोड़ दिया जाए तो तकरीबन सभी इंडेक्स लाल निशान के साथ हुए। फ्यूचर एंड ऑप्शन (एफएंडओ) की मंथली एक्सपायरी होने के कारण भी बाजार में गिरावट रही। 3 फरवरी, 2021 के बाद पहली बार घरेलू शेयर बाजार का पूंजीकरण 200 ट्रिलियन के नीचे आ गया। इसकी वजह से पिछले दो दिनों में 5 ट्रिलियन रुपये का नुकसान हुआ।

Posted By: Satyendra Kumar Singh