सेंसेक्स 627 अंक फिसल कर बंद, निफ्टी 14700 अंक से आया नीचे
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 627.43 अंक या 1.25 प्रतिशत नीचे 49,509.15 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 154.40 अंक या 1.04 प्रतिशत फिसल कर 14,690.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी तथा एचडीएफसी बैंक टाॅप लूजर रहे। इनके शेयरों में तकरीबन 4 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके बाद बिकवाली के दबाव में टूटकर नुकसान के साथ बंद होने वाले शेयरों में पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, इनफोसिस तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल रहे।आईटीसी सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर
दूसरी ओर आईटीसी, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, एसबीआई तथा टीसीएस के शेयर बिकवाली के बावजूद लाभ के साथ बंद होने में कामयाब रहे। रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा, 'कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के चलते घेरलू शेयर बाजार में सोदे नीचे भाव पर किए गए। कोरोना वायरस महामारी के चलते निवेशकों के भरोसे में कमी आई।' साथ ही उनका कहना था कि यूएस ट्रेजरी यिल्ड बढ़ने की वजह से डाॅलर में मजबूती आई जिससे निवेशक शेयर बाजार को लेकर चिंतित रहे।कच्चा तेल 63.80 डाॅलर प्रति बैरल
वित्तीय शेयरों खासकर प्राइवेट बैंकों में भारी मुनाफावसूली हुई। आईटी शेयरों में बिकवाली की वजह से भी बाजार का प्रमूख सूचकांक नीचे आया। हांलांकि निवेशक अब भी एफएमसीजी, मेटल तथा फार्मा शेयरों में खरीदारी कर रहे हैं। एशिया में शंघाई, हांगकांग, सियोल तथा टोक्यो के शेयर बाजार में सौदे नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार में मिड सेशन सौदे निगेटिव नोट के साथ किए गए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.58 प्रतिशत नीचे 63.80 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किए गए।