ग्लोबल स्तर पर बिकवाली से सेंसेक्स 555 अंक फिसला, RIL तथा इनफोसिस के शेयरों में कमजोरी से गिरावट
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 555.15 अंक या 0.93 प्रतिशत नीचे 59,189.73 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 176.30 अंक या 0.99 प्रतिशत फिसल कर 17,646 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप लूजर रहा। इसका शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर बंद हुआ।सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी बैंक टाॅप गेनरबिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में टाटा स्टील, बजाज ऑटो, एचसीएल टेक, सनफार्मा तथा टेक महिंद्रा रहे। वहीं दूसरी ओर बिकवाली के दबाव के बावजूद सेंसेक्स में शामिल एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक तथा बजाज फाइनेंस लाभ कमाने में कामया रहे तथा इनके शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।मेटल तथा आईटी शेयरों में बिकवाली
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि कमजोर ग्लोबल रुख की वजह से मेटल तथा आईटी शेयरों में मुनाफावसूली शुरू हो गई। इसकी वजह से घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट आई। हालांकि शुरुआती कारोबार में बढ़त रही थी लेकिन जल्दी ही बाजार लाल निशान में बदल गया। कच्चे तेल में तेजी का बाजार पर असर रहा तथा यूएस बाॅन्ड यिल्ड से इनफ्लेशन प्रभावित रहा। नायर ने कहा कि आरबीआई की तीन दिवसीय एमपीसी मीटिंग शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक प्रमुख ब्याज दरों में बदलाव नहीं करेगा। हो सकता है कि अर्थव्यवस्था में धीरे-धीरे मुद्रा बढ़ाई जाएगी।कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 82.19 डाॅलर प्रति बैरलएशिया में हांगकांग, सियोल तथा टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबार भारी नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं अवकाश की वजह से शंघाई शेयर बाजारों में कारोबार बंद रहा। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे भारी नुकसान के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 82.19 डाॅलर प्रति बैरल पर किया गया।