बिकवाली के दबाव में लगातार चौथे दिन फिसल कर शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 51000 अंक के नीचे आकर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स में 435 अंकों की गिरावट रही। नुकसान वाले प्रमुख शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक एक्सिस बैंक और एसबीआई शामिल रहे।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 434.93 अंक या 0.85 प्रतिशत नीचे 50,889.76 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 15,000 के स्तर से नीचे आ गया। निफ्टी 137.20 अंक या 0.91 प्रतिशत फिसल कर 14,981.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में ओएनजीसी टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में करीब 5 प्रतिशत की गिरावट देखाने को मिली।इंडसइंड टाॅप गेनर, हर सेक्टकर में मुनाफावसूलीइसके बाद एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो और मारुति के शेयर बिकवाली के दबाव में टूटकर नुकसान के साथ बंद हुए। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एचयूएल, डाॅ. रेड्डीज, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। कारोबारियों के मुताबिक, इंडेक्स में शामिल तकरीबन हर सेक्टर में मुनाफावसूली हुई है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh