सेंसेक्स 435 अंक फिसल कर बंद, NSE निफ्टी आया 15 हजार से नीचे
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 434.93 अंक या 0.85 प्रतिशत नीचे 50,889.76 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 15,000 के स्तर से नीचे आ गया। निफ्टी 137.20 अंक या 0.91 प्रतिशत फिसल कर 14,981.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में ओएनजीसी टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में करीब 5 प्रतिशत की गिरावट देखाने को मिली।इंडसइंड टाॅप गेनर, हर सेक्टकर में मुनाफावसूलीइसके बाद एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो और मारुति के शेयर बिकवाली के दबाव में टूटकर नुकसान के साथ बंद हुए। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एचयूएल, डाॅ. रेड्डीज, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। कारोबारियों के मुताबिक, इंडेक्स में शामिल तकरीबन हर सेक्टर में मुनाफावसूली हुई है।