मूडीज ने भारत की क्रेडिट रेटिंग गिराई, सेंसेक्स 330 अंक लुढ़का
मुंबई (पीटीआई)। शुक्रवार को 30 शेयरों वाले बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स एक नई ऊंचाई 40,749.33 अंक को छूने में कामयाब रहा। हालांकि बाद में बाजार जबदस्त बिकवाली के दबाव में आ गया और सेंसेक्स 330.13 अंक लुढ़क कर 40,323.61 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार एनएसई निफ्टी में भी 103.90 अंकों की गिरावट देखने को मिली। यह 0.86 फीसदी गिरावट के साथ 11,908.15 अंक पर बंद हुआ।
मूडीज की रेटिंग से बाजार प्रभावित
मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने देश की क्रेडिट रेटिंग को गिरा दिया। इस नकारात्मक रेटिंग से बाजार का कारोबार प्रभावित हो गया। मूडीज का कहना था कि सरकारी प्रयास देश की मौजूदा आर्थिक सुस्ती को ठीक करने में थोड़ी नाकाम रही है। इससे जोखिम बढ़ेगा और ग्रोथ कम रहेगी। इस खबर के आते ही रिकाॅर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहे बाजार में हड़कंप मच गया और बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे लुढ़क कर 71.30 रुपये प्रति डाॅलर पर आ गया।