सेंसेक्स 477 अंक उछल कर बंद, दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेजी
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 477.24 अंक या 0.83 प्रतिशत उछल कर 57,897.48 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 147.20 अंक या 0.86 प्रतिशत तेजी के साथ 17,233.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स टाॅप गेनर रहा। इसका शेयर करीब 3 प्रतिशत उछल कर बंद हुआ।सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप लूजरखरीदारी की वजह से तेजी के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में सनफार्मा, एमएंडएम, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल इंडसइंड बैंक और पावरग्रिड के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।ओमिक्रोन का नकारात्मक असर नहीं
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रेटजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि कच्चे तेल में तेजी और अमेरिकी बाजार के रिकाॅर्ड स्तर पर होने से साफ संकेत मिल रहा है कि ओमिक्रोन वेरिएंट के तेजी से बढ़ने का आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।कच्चा तेल 78.70 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई, हांगकांग, सियोल और टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए। वहीं यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौद लाभ के साथ किए गए। इंटरनेशन मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.61 प्रतिशत तेजी के साथ 78.70 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।