सेंसेक्स 389 अंक उछल कर बंद, मेटल शेयरों में तेजी से दिखा सुधार
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 388.76 अंक या 0.70 प्रतिशत तेजी के साथ 56,247.28 अंक के स्तर पर पहुंच गया। गिरकर खुलने के बाद दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1,025 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कमजोर ग्लोबल रुख के बीच सेंसेक्स 54,833.50 अंक के निचले स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 135.50 अंक या 0.81 अंक उछल कर 16,793.90 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 33 तेजी के साथ तो 17 गिरावट के साथ बंद हुए।सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील टाॅप गेनर
यूक्रेन युद्ध की वजह से एनर्जी कीमतों में बढ़ाेतरी के कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3.29 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। टाटा स्टील सेंसेक्स में टाॅप गेनर रहा। इसका शेयर 6.61 प्रतिशत तक तेज रहा। पावरग्रिड, टाइटन, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, इन्फोसिस और सनफार्मा के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर डाॅ. रेड्डीज सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर रहा। इसका शेयर 2.81 प्रतिशत तक लुढ़क कर बंद हुआ। इसके बाद एक्सिस बैंक, एमएंडएम और एचडीएफसी बैंक नुकसान में बंद हुए।एफआईआई ने बेचे 4,470.70 करोड़ के शेयर
सोमवार को तेल की कीमतों में तेजी आई। कच्चा तेल यूएस क्रूड 4.7 प्रतिशत उछल कर 95.92 डाॅलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 4.5 प्रतिशत तेजी के साथ 98.32 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, यूक्रेन संकट के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 4,470.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।