सेंसेक्स 52 हजार पार, निफ्टी 15300 अंक पर
मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान 52,235.97 अंक के रिकाॅर्ड स्तर पर छूने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 609.83 अंक या 1.18 प्रतिशत उछल कर 52,154.13 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 151.40 अंक या 1 प्रतिशत तेजी के साथ 15,314.70 अंक की रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 15,340.15 अंक के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गया था।एक्सिस बैंक टाॅप गेनर, 6 प्रतिशत तक चढ़े इसके शेयर
सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में करीब 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। इसके बाद लाभ कमाने वाले अन्य शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी और कोटक बैंक शामिल रहे। दूसरी ओर डाॅ. रेड्डीज, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचयूएल और एशियन पेंट्स के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए। कारोबारियों के मुताबिक, सीपीआई आंकड़ों के जारी होने के बाद बाजार में सकारात्मक रुझान की वजह से तेजी रही।सीपीआई आंकड़ों से शेयर बाजार में सकारात्मक रुख
दिसंबर 2020 में खुदरा महंगाई दर 4.59 प्रतिशत पर थी। यह लगातार दूसरा महीना है जब सीपीआई डाटा भारतीय रिजर्व बैंक के ऊपरी मार्जिन 6 प्रतिशत से नीचे बनी रही। सीपीआई डाटा जारी होने के बाद दोपहर के सत्र के दौरान बाजार में तेजी बनी रही और शेयर बाजार में सकारात्मक रुख बना रहा। एशियाई बाजारों में टाेक्यो और सियोल के शेयर बाजार भारी मजबूती के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन कारोबारी सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 1.30 प्रतिशत तेजी के साथ 63.24 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुए।