832 अंक उछल कर सेंसेक्स फिर से 60 हजार पर, HDFC, TCS व इनफोसिस में खरीद से बाजार तेज
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 831.53 अंक या 1.40 प्रतिशत तेजी के साथ 60,138.46 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 258 अंक या 1.46 प्रतिशत उछल कर 17,929.65 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप गेनर रहा। इसके शेयर में 7 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया।एमएंडएम सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजरतेजी के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा तथा डाॅ. रेड्डीज रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज बिकवाली की दबाव में आकर टूट गए तथा नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।जीएसटी कलेक्शन बढ़ने से बाजार को सपोर्ट
आनंद राठी में फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि सकारात्मक एशियाई रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार पाॅजिटिव नोट के साथ खुले। चीनी फैक्टरियों की गतिविधियों को लेकर मिलेजुले आंकड़ों के बीच एशियाई शेयर बाजार पाॅजिटिव रहे। जीएसटी का कलेक्शन दूसरा सबसे ज्यादा हुआ है। 24 प्रतिशत ग्रोथ के साथ इस बार 1.3 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है। इससे भी बाजार को सपोर्ट मिला।कच्चा तेल 84.41 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में सियोल तथा टोक्यो के शेयर बाजार लाभ के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई तथा हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबार नुकसान के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.82 प्रतिशत तेजी के साथ 84.41 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।