पांच दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स 367 सुधरा, मारुति व SBI में जबरदस्त खरीद से इंडेक्स में तेजी
मुंबई (पीटीआई)। बीएसई सेंसेक्स 366.64 अंक या 0.64 प्रतिशत तेजी के साथ 57,858.15 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 128.85 अंक या 0.75 प्रतिशत उछाल के साथ 17,277.95 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में मारुति टाॅप गेनर रहा। इसका शेयर करीब 7 प्रतिशत उछल कर बंद हुआ। इसके बाद एक्सिस बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और एनटीपीसी तेजी में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर विप्रो, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और आरआईएल के शेयर नुकसान में बंद हुए।कच्चा तेल 87.04 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में हांगकांग, शंघाई, टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.89 प्रतिशत तेजी के साथ 87.04 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,751.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।