सेंसेक्स 440 अंक फिसल कर बंद, निफ्टी भी 15000 अंक के नीचे आया
मुंबई (पीटीआई)। बिकवाली के दबाव में फिसल कर सेंसेक्स 50,405.32 अंक पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले शुक्रवार को सेंसेक्स में 440.76 अंक या 0.87 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 726 अंकों का उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 142.65 अंक या 0.95 प्रतिशत गिरावट के साथ 14,938.10 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ।सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप लूजरसेंसेक्स चार्ट में इंडसइंड बैंक, एसबीआई, डाॅ. रेड्डीज, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व के शेयरों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर ओएनजीसी, मारुति, कोटक बैंक, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी आई। बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।