सेंसेक्स 372 अंक फिसल कर बंद, L&T व इनफोसिस में बिकवाली
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 372.32 अंक या 0.62 प्रतिशत नीचे 59,636.01 अंक पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 133.85 अंक या 0.75 प्रतिशत गिरावट के साथ 17,764.80 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में एमएंडएम टाॅप लूजर रहा। इसका शेयर 3 प्रतिशत तक फिसल कर बंद हुआ।सेंसेक्स पैक में एसबीआई टाॅप गेनरबिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में टेक महिंद्रा, एलएंडटी, एचसीएल टेक, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल एसबीआई, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचयूएल के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे तथा हरे निशान में बंद हुए।कच्चा तेल 79.91 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई, हांगकांग तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे मुनाफावसूली की बिकवाली में नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.46 प्रतिशत फिसल कर 79.91 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।