चौथे दिन फिसला सेंसेक्स, 361 अंक लुढ़क कर बंद
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 360.78 अंक या 0.61 प्रतिशत नीचे 58,765.58 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 86.10 अंक या 0.49 प्रतिशत नीचे 17,532.05 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व टाॅप लूजर रहा। इसका शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा फिसल कर बंद हुआ।सेंसेक्स पैक में एमएंडएम टाॅप गेनरबिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में मारुति, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस तथा एचडीएफसी रहे। वहीं दूसरी ओर एमएंडएम, डाॅ. रेड्डीज, अल्ट्राटेक सीमेंट तथा पावरग्रिड के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमा कर हरे निशान में बंद हुए।फाइनेंशियल शेयरों में प्राॅफिट बुकिंग
रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि कमजोर ग्लोबल रुख के बीच लगातार चौथे दिन प्रमुख सूचकांक फिसल कर बंद हुए। वित्तीय शेयरों तथा आईटी शेयरों में बिकवाली के दबाव की वजह से सूचकांक ने गोता लगाया। हालांकि इस दौरान फार्मा, मेटल तथा पीएसयू बैंक के शेयरों में खरीद हुई।कच्चा तेल 77.94 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में टोक्यो तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई तथा हांगकांग के शेयर बाजारों में अवकाश का दिन होने के कारण कारोबार बंद रहा। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे भारी नुकसान के साथ किए गए। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.47 प्रतिशत फिसल कर 77.94 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।