घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 257 अंक फिसल कर नुकसान में बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक तथा कोटक बैंक में जबरदस्त बिकवाली की वजह से इंडेक्स में गिरावट आई। यूएस फेडरल पाॅलिसी की घोषणा से पहले नकारात्मक ग्लोबल ट्रेंड से भी बाजार प्रभावित रहा।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयराें वाला बीएसई सेंसेक्स 257.14 अंक या 0.43 प्रतिशत फिसल कर 59,771.92 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 59.75 अंक या 0.33 अंक लुढ़क कर 17,829.20 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में सनफार्मा टाॅप लूजर रहा। इसका शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क गया।सेंसेक्स पैक में एलएंडटी टाॅप गेनरबिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी बैंक रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल एलएंडटी, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई तथा बजाज फाइनांस के शेयर बिकवाली के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे तथा हरे निशान में बंद हुए।ब्याज दरों को लेकर निवेशकों में चिंता


जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि यूएस फेडरल पाॅलिसी अनाउंसमेंट से एक सप्ताह पहले दुनिया भर के शेयर बाजारों के इंडेक्स पाॅजिटिव ओपनिंग के बावजूद कमजोर रहे। उम्मीद है कि फेडरल द्वारा ब्याज दरों के रिवर्स करने को लेकर निवेशकों में चिंता है। हो सकता है आने वाले समय में बाजार इस सप्ताह के ट्रेंड से विपरीत व्यवहार करे।कच्चा तेल 83.31 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई, हांगकांग तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं टोक्यो के शेयर बाजार बंद रहे। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे निगेटिव नोट के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.66 प्रतिशत नीचे 83.31 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh