महंगार्इ से चिंतित आरबीआर्इ ने रेपो रेट में बढ़ोतरी क्या कर दी शेयर बाजार अपने रिकाॅर्ड स्तर से नीचे आ गया। लोन महंगा होने की आशंका से बैंक आैर आॅटो शेयरों में बिकवाली शुरू हो गर्इ।


मुंबई (पीटीआई)। लगातार सात कारोबारी सत्रों से बढ़त पर कारोबार कर रहे शेयर बाजार बुधवार को अपने रिकाॅर्ड स्तर से नीचे आ गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति में रेपो रेट बढ़ा दिया। इससे भविष्य में लोन महंगा होना तय माना जा रहा है। कर्ज की दरें महंगी होने की आशंका के बीच बैंक और अाॅटो शेयरों में बिकवाली हावी हो गई। इससे सेंसेक्स 85 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। यह लगातार दूसरी बार है जब आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। अब रेपो रेट की दर 6.5 प्रतिशत पर आ गई है।रिकाॅर्ड स्तर छूकर नीचे आया सेंसेक्स


30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स अपने शुरुआती कारोबार में रिकाॅर्ड 37,711.87 अंक के स्तर तक पहुंच गया। आरबीआई के मौद्रिक नीति की घोषणा करते ही इसमें उतार-चढ़ाव शुरू हो गया। दोपहर के बाद कारोबार के दौरान एक बार ऐसा लगा कि सेंसेक्स एक बार फिर उसी ऊंचाई पर पहुंच जाएगा लेकिन अंततः वह गिरावट के साथ ही बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 84.96 अंक की गिरावट के साथ 37,521.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ।सात कारोबारी सत्र में 1,110.21 अंकों का उछाल

पिछले सात कारोबारी सत्रों के दौरान सेंसेक्स ने लगातार बढ़त हासिल करके 1,110.21 अंकों की उछाल दर्ज की। 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 10.30 अंक लुढ़ककर 11,346.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को कारोबार के दौरान यह 11,390.55 से 11,313.55 अंकों के स्तर पर झूलता रहा। आरबीआई की मौद्रिक नीति की घोषणा के चलते कर्ज की दरें महंगा होने की आशंका से ऑटो, बैंकिंग और फाइनेंस शेयरों में बिकवाली हावी हो गई। इस सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।लोन लेकर गाड़ी-बंगला खरीदना होगा महंगा! RBI ने बढ़ाया रेपो रेट, जानें मौद्रिक नीति की मुख्य बातेंपाकिस्तानी जुल्मों के बंधन से मुक्त होकर गरीब चंद्र शेखर घोष ने खोला बैंक, शेयर बाजार में बंपर लिस्टिंग

Posted By: Satyendra Kumar Singh