BSE सेंसेक्स 587 अंक फिसल कर बंद, ग्लोबल स्तर पर प्राॅफिट बुकिंग का असर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 586.66 अंक या 1.10 प्रतिशत फिसल कर 52,553.40 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 171 अंक या 1.07 प्रतिशत नीचे 15,752.40 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी बैंक टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी टाॅप गेनरसेंसेक्स पैक में शामिल बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, मारुति, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, टाटा स्टील, टाइटन तथा इनफोसिस रहे। वहीं दूसरी ओर बिकवाली के बावजूद एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, डाॅ. रेड्डीज तथा सनफार्मा लाभ कमाने में कामयाब रहे तथा हरे निशान के साथ बंद हुए।