कमजोर ग्लोबल रुख के बीच शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन मंगलवार को 153 अंक फिसल कर बंद हुआ। यूएस फेडरल रिजर्व की बैठक से निवेशक आशंकित हैं। लगातार विदेशी निवेश बाहर जाने की वजह से भी घरेलू बाजार में कारोबार प्रभावित रहा।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 153.13 अंक या 0.29 प्रतिशत नीचे 52,693.57 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 387.22 अंक या 0.73 प्रतिशत नीचे लुढ़क कर 52,459.48 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 42.30 अंक या 0.27 प्रतिशत नीचे 15,732.10 अंक के स्तर तक आ गया था।एनटीपीसी सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनरसेंसेक्स पैक में शामिल इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए तथा भारी नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और एमएंडएम के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे।दुनिया भर के शेयर बाजार गिरकर बंद


एशिया में सियोल और टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान में बंद हुए। वहीं हांगकांग और शंघाई के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय के ज्यादातर शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे नुकसान के साथ किए गए। अमेरिकी शेयर बाजारों में सोमवार को कारोबारी सौदे तेजी के साथ गिरकर बंद हुए।कच्चा तेल 123 डाॅलर प्रति बैरल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.68 प्रतिशत तेजी के साथ 123.1 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया था। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजारों से सोमवार को 4,164.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। विदेशी निवेश बाहर जाने से भी बाजार प्रभावित रहा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh