सेंसेक्स 1,145 फिसल कर बंद, निफ्टी 14,700 अंक के नीचे
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,145.44 अंक या 2.25 प्रतिशत नीचे 49,744.32 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 306.05 अंक या 2.04 प्रतिशत लुढ़क कर 14,675.70 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में डाॅ. रेड्डीज टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में तकरीबन 5 प्रतिशत की गिरावट आई।सेंसेक्स पैक में ओएनजीसी रहा टाॅप गेनरबिकवाली के दबाव में एमएंडएम, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और टीसीएस के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। दूसरी ओर ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में भी लाभ कमाकर हरे निशान के साथ बंद हुए।कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 62.55 डाॅलर प्रति बैरल
एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार निगेटिव नोट के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो के शेयर बाजार में सौदे लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे घाटे में हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.66 प्रतिशत तेजी के साथ 62.55 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।