घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 379 अंक लुढ़क कर बंद हुआ। इंडेक्स के प्रमुख शेयर एचडीएफसी एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मुनाफावसूली हुई। कमजोर ग्लोबल ट्रेंड से भी बाजार प्रभावित रहा।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 379.14 अंक या 0.73 प्रतिशत फिसल कर 51,324.69 अंक पर आकर बंद हुआ। इसी तहर एनएसई निफ्टी भी 89.95 अंक या 0.59 प्रतिशत लुढ़क कर 15,118.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट आई।सेंसेक्स पैक में ओएनजीसी रहा टाॅप गेनरमुनाफावसूली की वजह से बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले शेयरों में कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी, एमएंडएम और आईसीआईसीआई बैंक शामिल रहे। ओएनजीसी के शेयर टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में करीब 8 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। लाभ कमाने वाले अन्य शेयरों में एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक शामिल रहे।प्राइवेट बैंक और एफएमसीजी में मुनाफावसूली
कारोबारियों के मुताबिक, प्राइवेट बैंक, ऑटो और एफएमसीजी में मुनाफावसूली की वजह से बाजार में गिरावट रही। एशियाई बाजाराें में शंघाई लाभ के साथ बंद हुआ जबकि हांगकांग, टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार में मिड सेशन सौदे नुकसान के साथ हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत तेजी के साथ 64.65 डाॅलर प्रति बैरल पर पहुंच गए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh