शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती नुकसान के बावजूद सोमवार को 231 अंक उछल कर बंद हुआ। पाॅजिटिव ग्लोबल ट्रेंड के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में जबरदस्त खरीद से इंडेक्स में तेजी आई।


मुंबई (पीटीआई)। शुरुआती कारोबार में 537.11 अंक फिसल कर 56,825.09 अंक के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स दोपहर के कारोबार में 231.29 अंक या 0.40 प्रतिशत सुधर कर 57,593.49 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में शामिल 30 शेयरों में से 20 लाभ के साथ जबकि 10 शेयर नुकसान में बंद हुए।भारती एयरटेल सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनरएनएसई निफ्टी 69 अंक या 0.40 प्रतिशत उछाल के साथ 17,222 अंक के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी में शामिल 29 शेयर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, एचयूएल और आरआईएल तेजी के साथ बंद होने वाले प्रमुख शेयर रहे।कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 116.3 डाॅलर प्रति बैरल
वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, डाॅ. रेड्डीज, एशियन पेंट्स, विप्रो, एलएंडटी और टेक महिंद्रा बिकवाली के दबाव में टूट गए और नुकसान के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 3.46 प्रतिशत नीचे 116.3 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,507.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh