सेंसेक्स 198 अंक उछल कर बंद, पावर व टेलीकाॅम में तेजी का असर
मुंबई (पीटीआई)। शुरुआती कारोबार में 700 अंक लुढ़कने के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुधर कर 198.44 अंक या 0.34 प्रतिशत तेजी के साथ 58,664.33 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 86.80 अंक या 0.50 प्रतिशत उछल कर 17,503.35 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में पावरग्रिड टाॅप गेनर रहा। इसके शेयर में करीब 4 प्रतिशत की तेजी आई।सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप लूजरतेजी के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में एनटीपीसी, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, सनफार्मा और बजाज फिनसर्व रहे। वहीं दूसरी ओर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, इनफोसिस, बजाज ऑटो और मारुति रहे।मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी से बाजार सुधरा
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि मेटल, पीएसयू बैंक और फार्मा शेयरों के दम पर घरेलू शेयर बाजार ने हाल की गिरावट से बाहर निकलने का अपना रास्ता निकाल लिया। इसमें मिड कैप और स्माॅल कैप शेयरों के बेहतर प्रदर्शन से भी सपोर्ट मिला। उन्होंने कहा कि जेरोम पॉवेल के दोबारा फेडरल बैंक के चेयरमैन चुने जाने के बावजूद एक दिन पहले अमेरिकी बाजारों में बिकवाली हुई। ऑयल एंड गैस इंडेक्स दबाव में रहे। इस बीच यह भी खबर रही कि अमेरिका बढ़ती तेल कीमतों को काबू में रखने के लिए तेल रिजर्व खोल रहा है।कच्चा तेल 78.89 डाॅलर प्रति बैरलएशिया में हांगकांग और सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई और टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे नुकसान के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.02 प्रतिशत नीचे 78.89 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।