शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को 660 अंक की बढ़त रही। सकारात्मक ग्लोबल रुख की वजह से ऑटो तथा फाइनेंशियल शेयरों में जबरदस्त खरीद हुई।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 660.68 अंक या 1.38 प्रतिशत तेजी के साथ 48,544.06 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 194 अंक या 1.36 प्रतिशत उछल कर एक बार फिर से 14,504.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में एमएंडएम टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 8 प्रतिशत की तेजी आई।सेंसेक्स पैक में टीसीएस टाॅप लूजर


इसके बाद बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, मारुति, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी तथा एचडीएफसी बैंक शामिल रहे। दूसरी ओर टीसीएस, डाॅ. रेड्डीज, टेक महिंद्रा, इनफोसिस तथा नेस्ले इंडिया के शेयर बिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ बंद हुए। रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा, 'घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार के कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में तेज सुधार देखने को मिला। दरअसल बाजार में यह अचानक तेजी सरकार द्वारा विदेशी वैक्सीन को मान्यता देने के लिए फास्ट ट्रेक अप्रूवल व्यवस्था की घोषणा के बाद आई।'कच्चा तेल 63.85 डाॅलर प्रति बैरल

मोदी ने कहा, 'सरकार ऐसा घरेलू इस्तेमाल के लिए वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता के लिए कर रही है।' एशिया में हांगकांग, सियोल तथा टोक्यो के शेयर बाजार में सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए जबकि शंघाई के शेयर बाजार में सौदे नुकसान के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाभ के साथ हुए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.90 प्रतिशत तेजी के साथ 63.85 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Posted By: Satyendra Kumar Singh