663 अंक उछल कर सेंसेक्स 57 हजार पार, एयरटेल, TCS में जबरदस्त खरीद से तेजी
मुंबई (पीटीआई)। अब तक के सर्वोच्च स्तर 57,625.26 अंक को छून के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 662.63 अंक या 1.16 प्रतिशत तेजी के साथ 57,552.39 अंक के रिकाॅड स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 201.15 अंक या 1.19 प्रतिशत उछाल के साथ अब तक के टाॅप लेवल 17,132.20 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान एक समय यह 17,153.50 अंक के रिकाॅड स्तर को छू गया था।सेंसेक्स पैक में नेस्ले इंडिया टाॅप लूजर
भारती एयरटेल सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में तकरीबन 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा लाभ के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, टाइटन, टीसीएस तथा टेक महिंद्रा रहे। दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज कारोबार के दौरान मची बिकवाली के दबाव में टूट गए तथा नुकसान के साथ बंद हुए।सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी में बंद
रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार की तेजी में निफ्टी एक महीने में ही 17,000 अंक के स्तर को पार कर गया। सकारात्मक ग्लोबल रुख के बीच सभी सेक्टरों में खरीदारी हावी रही। सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। मेटल, फाइनेंशियल तथा फार्मा सेक्टर में मजबूत रिकवरी देखने को मिली। भारती एयरटेल एक बार फिर से फोकस में रहा। टैरिफ बढ़ाने के संकेतों के बीच इसके शेयरों में एक बार फिर से तेजी आई। हालांकि मिड कैप तथा स्माॅल कैप शेयरों में मुनाफावसूली रही।कच्चा तेल 71.63 डाॅलर प्रति बैरलएशिया में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.83 प्रतिशत फिसल कर 71.63 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।