सेंसेक्स में 639 अंकों का बंपर उछाल, पाॅजिटिव ग्लोबल ट्रेंड के सपोर्ट से तेजी
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 638.70 अंक या 1.22 प्रतिशत तेजी के साथ 52,837.21 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी भी 191.95 अंक या 1.23 प्रतिशत उछाल के साथ 15,824.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई।एचयूएल सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजरलाभ के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, टाटा स्टील तथा इनफोसिस रहे। दूसरी ओर सेंसेक्स में शामिल एचयूएल, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो तथा एमएंडएम के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट गए तथा नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।पाॅजिटिव ग्लोबल ट्रेंड से सपोर्ट
जूलियस बेयर में एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर मिलिंद मुछला के मुताबिक, सकारात्मक ग्लोबल रुख के सपोर्ट से भारतीय शेयर बाजारों ने तेजी से रिकवरी की। इसमें वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में अच्छे नतीजों का भी योगदान रहा। आईटी, सीमेंट तथा मेटल सेक्टर की कमाई में अच्छे नतीजों से शेयर बाजार में तेजी रही।कच्चा तेल 72.95 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई, हांगकांग, सियोल तथा टोक्यो में शेयर बाजार बंपर उछाल के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के साथ मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा एक प्रतिशत तेजी के साथ 72.95 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।