सेंसेक्स में 584 अंकों का उछाल, प्राइवेट बैंकों में जबरदस्त खरीद
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 584.41 अंक या 1.16 प्रतिशत तेजी के साथ 51,025.48 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 142.20 अंक या 0.95 प्रतिशत उछल कर 15,098.40 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में कोटक बैंक टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में करीब 3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद लाभ कमाने वाले अन्य शेयरों में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और टीसीएस शामिल रहे।कच्चा तेल 68.73 डाॅलर प्रति बैरल
दूसरी ओर पावरग्रिड, ओएनजीसी, एचटीपीसी और डाॅ. रेड्डीज के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए और नुकसान के साथ बंद हुए। एशियाई बाजार की बात करें तो हांगकांग और टोक्यो के शेयर बाजार पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए जबकि शंघाई और सियोल के शेयर बाजार बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार में मिड सेशन सौदे लाभ के साथ हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.72 प्रतिशत तेजी के साथ 68.73 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।