शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 514 अंक उछल कर ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 17200 अंक के पार पहुंच कर बंद हुआ। सकारात्मक ग्लोबल रुख के बीच टीसीएस रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एचयूएल के शेयरों में जमकर खरीद होने से इंडेक्स में तेजी आई।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 514.33 अंक या 0.90 प्रतिशत तेजी के साथ 57,852.54 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 157.90 अंक या 0.92 प्रतिशत उछल कर 17,234.15 अंक के टाॅप लेवल पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में टीसीएस टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।एमएंडएम सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजरतेजी के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, डाॅ. रेड्डीज तथा टाइटन रहे। दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल एमएंडएम, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व तथा एशियन पेंट्स बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए तथा नुकसान के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 71.90 डाॅलर प्रति बैरल


एशिया में शंघाई, हांगकांग तथा टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ खत्म हुए। जबकि सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे भारी लाभ के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.43 प्रतिशत तेजी के साथ 71.90 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।आईटी शेयरों में तेजी से इंडेक्स चढ़े

रिलायंस सिक्योरिटलज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में तेज रिकवरी की वजह से प्रमुख सूचकांक निफ्टी ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। इंडेक्स में यह तेजी आईटी, फार्मा तथा कंज्यूमर शेयरों में तेजी से सुधार की वजह से आई। बड़े फाइनेंशियल शेयरों में खरीद से भी बाजार को सहारा मिला।

Posted By: Satyendra Kumar Singh