सेंसेक्स में 412 अंक उछल कर बंद, RBI की नीतियों से बाजार में तेजी
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 412.23 अंक या 0.70 प्रतिशत तेजी के साथ 59,447.18 अंक के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 59,654.44 अंक के उच्च स्तर और 58,876.36 अंक के निम्न स्तर तक आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 144.80 अंक या 0.82 प्रतिशत उछल कर 17,784.35 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।महंगाई के बावजूद ब्याज दरों में बदलाव नहींरूस-यूक्रेन में युद्ध की वजह से महंगाई के बावजूद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को अपनी नीतियों में ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। अर्थव्यवस्था के सपोर्ट के लिए यह लगातार 11वीं बार ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई की छह सदस्यीय समिति ने रेपो रेट 4 प्रतिशत पर ही रखने का फैसला किया है।