सेंसेक्स में 308 अंकों का उछाल, निफ्टी 15436 अंक के स्तर पर
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स 307.66 अंक या 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,422.88 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी भी 97.80 अंक या 0.64 प्रतिशत के उछाल के साथ 15,435.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में रिलायंस इंडस्ट्रीज टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में करीब 6 प्रतिशत का उछाल आया।सनफार्मा सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में लाभ के साथ बंद होने वाले अन्य शेयरों में एमएंडएम, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, आईटीसी तथा भारती एयरटेल शामिल रहे। दूसरी ओर सनफार्मा, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक तथा डाॅ. रेड्डीज के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए तथा नुकसान के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 69.37 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में हांगकांग, सियोल तथा टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबार पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई के शेयर बाजारों में कारोबार निगेटिव नोट के साथ नुकसान में खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजरों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 69.37 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुए।