सेंसेक्स में 1128 अंकों का भारी उछाल, निफ्टी एक बार फिर 14800 अंक पर
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,128.08 अंक या 2.30 प्रतिशत तेजी के साथ 50,136.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 337.80 अंक या 2.33 प्रतिशत उछल कर 14,845.10 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में एचसीएलटेक टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 4 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। इसके बाद तेजी के साथ बंद होने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक, इनफोसिस, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, टीसीएस तथा एचयूएल शामिल रहे। दूसरी ओर एमएंडएम, भारती एयरटेल तथा एक्सिस बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए।भविष्य में बाजार में कायम रह सकती है तेजी
कोटक सिक्योरिटीज में फंडामेंटल रिसर्च हेड एग्जीक्यूटिव वाइज प्रेसिडेंट रस्मिक ओजा ने कहा, 'डाॅलर इंडेक्स में तेजी के बावजूद रुपया स्थिर बना रहा। वहीं अमेरिका में जब 10 वर्षीय बांड यिल्ड में तेजी देखने को मिली तब भारतीय बांड यिल्ड स्थिर बने रहे। ये दोनों ही फैक्टर भारतीय शेयर बाजार के पक्ष में जा सकते हैं तथा भारतीय शेयर बाजार अपने प्रतिद्वंद्वी बाजारों से आगे निकल सकता है।' शेयर बाजार में हाल फिलहाल जो करेक्शन देखने को मिला वह कोविड-19 संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी की वजह से हो सकता है। यही वजह थी कि रिटेल तथा एचएनआई निवेशक फ्रेश पोजिशन बनाने से हिचक रहे हैं।कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 64.60 डाॅलर प्रति बैरलवित्त वर्ष 2022 तथा आने वाली चौथी तिमाही में कमाई का सीजन देखते हुए निवेशक शेयर बाजार में इनवेस्ट कर सकते हैं। अमेरिकी बाजार खासकर डाउ जोंस तथा एसएंडपी 500 में तेजी का ट्रेंड दिख रहा है। एशिया में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो तथा सियोल के शेयर बाजार में सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ खत्म हुए। वहीं यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे भारी लाभ के साथ हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.49 प्रतिशत नीचे 64.60 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।