सेंसेक्स 323 अंक फिसल कर बंद, इनफोसिस व RIL में बिकवाली
मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान दिन भर हरे निशान में रहने के बावजूद अंतिम समय में बिकवाली हावी होने की वजह से बीएसई सेंसेक्स 323.34 अंक या 0.55 प्रतिशत नीचे 58,340.99 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। पिछले छह दिनों में यह पांचवीं गिरावट है। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 88.30 अंक या 0.5 प्रतिशत फिसल कर 17,415.05 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ।सेंसेक्स पैक में मारुति टाॅप लूजरमारुति, इनफोसिस, टेक महिंद्रा, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी सेंसेक्स चार्ट में शामिल ऐसे शेयर रहे जो बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए तथा नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स चार्ट में शामिल आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस और पावरग्रिड के शेयर लाभ के साथ बंद हुए।22 शेयर लाल निशान के साथ बंद
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए। एशिया में शेयर बाजार भारी नुकसान के साथ बंद हुए। शेयर बाजारों में गिरावट की प्रमुख वजह यूएस बाॅन्ड यिल्ड में तेजी बताई जा रही है। अमेरिका तथा अन्य देशों द्वारा ग्लोबल स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी पर कंट्रोल के लिए उठाए गए कदमों का भी असर रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का शेयर बाजार से बाहर जाना जारी है। मंगलवार को एफआईआई ने 4,477.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।