सेंसेक्स ने लगाया 1,491 अंकों का गोता, कच्चे तेल के भाव में उछाल से बाजार गिरे
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स लगातार चौथे दिन 1,966.71 अंक या 3.61 प्रतिशत तक फिसल कर 52,367.10 अंक के निचले स्तर तक आ गया। बाद में थोड़े सुधार के बाद 1,491.06 अंक या 2.74 प्रतिशत नीचे 52,842.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 382.20 अंक या 2.35 प्रतिशत गिर कर 15,863.15 अंक के स्तर पर आ गया।भारती एयरटेल सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और एमएंडएम के शेयर 7.63 प्रतिशत तक लुढ़क कर बंद हुए। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टाटा स्टील और इन्फोसिस बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे और हरे निशान में बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल का सौदा 6.08 प्रतिशत तेजी के साथ 125.3 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।