दुनिया भर के शेयर बाजारों में बिकवाली, सेंसेक्स ने लगाया 1457 अंकों का गोता
मुंबई (पीटीआई)। आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में भारी बिकवाली की वजह से 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,456.74 अंक या 2.68 प्रतिशत नीचे 52,846.70 अंक के स्तर पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 1,776.36 अंक या 3.27 प्रतिशत तक लुढ़क कर 52,527.08 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 427.40 अंक या 2.64 प्रतिशत फिसल कर 15,774.40 अंक के नजदीक आ कर बंद हुआ।बजाज फिनसर्व सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर
सेंसेक्स पैक में शामिल बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्र, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एनटीपीसी, इन्फोसिस और एसबीआई के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए और भारी नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। शुक्रवार को सेंसेक्स 1,016.84 अंक या 1.84 प्रतिशत नीचे 54,303.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई निफ्टी भी 276.30 अंक या 1.68 प्रतिशत फिसल कर 16,201.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।अमेरिकी महंगाई से कर्ज महंगा होने की आशंका में बाजार गिरे
एलकेपी सिक्योरिटीज में रिसर्च हेड एस रंगनाथन ने कहा कि यूएस फेडरल रिजर्व मीटिंग से पहले कमजोर ग्लोबल रुख से शेयर बाजार में गिरावट रही। रुपया एक नये निचले स्तर पर आने तथा सोमवार को जारी होने वाले सीपीआई के आंकड़े की वजह से भी घरेलू शेयर बाजार प्रभावित रहा। अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से दुनिया भर के शेयर बाजारों में बिकवाली रही।कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 120 डाॅलर प्रति बैरलएशिया में सियोल, टोक्यो, हांगकांग और शंघाई के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे भारी नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में दोपहर के सत्र में कारोबारी सौदे भारी बिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ गिरे और भारी नुकसान में बंद हुए थे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.98 प्रतिशत नीचे 120.75 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एफआईआई ने शुक्रवार को 3,973.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।