25 अक्टूबर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांचवे दिन गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 522.82 प्वाइंट यानी 0.81% और निफ्टी 159 प्वाइंट यानी 0.83% गिरकर बंद हुआ। मिडिल ईस्ट में बढ़ते कॉन्फ्लिक्ट और हाई इंटरेस्ट रेट के कारण बाजार में गिरावट लगातार देखने को मिल रही है।

मुंबई(पीटीआई): मिडिल ईस्ट में इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच इंडियन स्‍टॉक मार्केट के इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को भी गिरावट के साथ लगभग 1% की गिरावट आई है। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 522.82 प्वाइंट यानी 0.81% गिरकर 64,049.06 पर बंद हुआ। दिनभर के ट्रेड के दौरान यह 659.72 प्वाइंट यानी 1.02% गिरकर 63,912.16 पर आ गया था, लेकिन बाद में सेंसेक्‍स कुछ संभलने के बाद बंद हुआ। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 159.60 पॉइंट्स यानी 0.83% गिरकर 19,122.15 पर बंद हुआ। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, एफआईआई ने सोमवार को 252.25 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी। दूसरी ओर ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.30% चढ़कर 88.32 USD प्रति बैरल पहुंच गया है।

कौन रहे आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 24 स्‍टॉक्‍स बुधवार को गिरकर बंद हुए। बुधवार को जो शेयर सबसे ज्यादा गिरे वो हैं, इंफोसिस, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, टाइटन और एक्सिस बैंक। दूसरी ओर टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और नेस्ले ग्रीन जोन में बंद हुए। एशियन मार्केट्स में टोक्यो, शंघाई और हांगकांग पॉजिटिव रहे जबकि सियोल का बाजार गिरकर बंद हुआ।

इंटरनेशनल मार्केट में भी देखा गया असर
बुधवार को यूरोपीय बाज़ार रेड जोन में ट्रेड कर रहे थे, जबकि मंगलवार को यूएस मार्केट ग्रीन जोन में बंद हुए। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि पश्चिमी एशिया में चल रहे देशों के बीच तनाव के कारण इन्वेस्टर्स संभलकर चल रहे हैं जिसका असर भी बाजार पर दिख रहा है। हालांकि कच्‍चे तेज की कीमतों में गिरावट के बावजूद क्‍यू 2 के अच्‍छे रिजल्‍ट की उम्‍मीदों के बीच, इन्वेस्टर्स मानकर चल रहे हैं कि ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है, तभी निवेशक सख्ती के साथ मार्केट पर नजर बनाए हुए हैं।

Posted By: Inextlive Desk