Sensex Nifty Today Update: ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के रुख और फॉरेन फंड की निकासी से शेयर बाजार में 1 फीसदी की गिरावट
मुंबई (पीटीआई)। ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के रुख और फॉरेन फंड की लगातार निकासी के बीच गुरुवार को मार्केट बेंचमार्क करीब एक प्रतिशत गिरकर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 501.73 अंक यानी 0.84 प्रतिशत गिरकर 58,909.35 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 544.82 अंक यानी 0.91 प्रतिशत गिरकर 58,866.26 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 129 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,321.90 पर बंद हुआ।
मेजर लूजर सेंसेक्स पैक से, मारुति, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, नेस्ले, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल मेजर लूजर रहे। पावर ग्रिड, सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट में बढ़त रही। एशियाई बाजारों का हालएशियाई बाजारों में, जापान, चीन और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि सियोल हरे निशान में बंद हुआ। दोपहर के कारोबार के दौरान यूरोप के शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए थे।
कच्चा तेल चढ़ा अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत बढ़कर 84.74 डॉलर प्रति बैरल हो गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानी FPI ने बुधवार को फिर से 424.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।