Sensex Nifty Today Update: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, नुकसान में रहे 50 शेयर
Sensex Nifty Today Update: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। ग्लोबल मार्केट में मंदी के रुख के बाद सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी लगातार सीधे सातवें कारोबारी सेशन के लिए फिसल गए। पिछले साल सितंबर के आखिरी सप्ताह में भी शेयर मार्केट इसी दौर से गुजरा था।
फ्रेश फॉरेन फंड के आउटफलो और ऑयल, ऑटो व आईटी सेक्टर में गिरावट ने भी इंवेस्टर्स के सेंटीमेंट प्रभावित किए।
बीएसई सेंसेक्स 175.58 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 59,288.35 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 17 शेयर नुकसान में रहे। दिन के दौरान, यह 526.29 अंक यानी 0.88 प्रतिशत गिरकर 58,937.64 पर बंद हुआ।
एनएसई निफ्टी 73.10 अंक यानी 0.42 फीसदी गिरकर 17,392.70 पर बंद हुए। इसके 33 स्टॉक्स लाल निशान में रहे। सातवें कारोबारी सेशन में सेंसेक्स 2,031 अंक यानी 3.4 फीसदी गिरा, जबकि निफटी 643 अंक यानी 4.1 फीसदी गिरकर 17,400 के स्तर से नीचे बंद हुआ।
सेंसेक्स में , Tata Steel, Infosys, Tata Consultancy Services, Tata Motors, Mahindra & Mahindra, HCL Technologies, Larsen & Toubro, Bharti Airtel, Wipro and Bajaj Finance टॉप लूजर रहे। जबकि Power Grid, ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank और State Bank of India टॉप गेनर रहे।
एशियाई बाजारों में गिरावट
एशियाई बाजारों में साउथ कोरिया, जापान, चीन और हॉन्गकॉन्ग गिरावट में रहे। जबकि यूरोप का बाजार हरे निशान पर था। शुक्रवार को यूएस के मार्केट में गिरावट रही। कच्चा तेल चढ़ा अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत चढ़कर 83.41 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स ने शुक्रवार को 1,470.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। विदेशी निवेशकों ने सर्तकता बरतते हुए इस महीने अब तक 2,313 करोड़ रुपये निकाले हैं।