सेंसेक्स और निफ्टी ने गंवाई शुरुआती बढ़त, तेल कीमतों में उछाल से शेयर बाजार में गिरावट
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआत में 527.72 अंक उछल कर खुला और 55,996.62 अंक के स्तर पर पहुंच गया। दोपहर के सत्र के बाद सेंसेक्स ने अपनी शुरुआती बढ़त खोकर 366.22 अंक या 0.66 प्रतिशत नीचे 55,102.68 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 107.90 अंक या 0.65 प्रतिशत नीचे 16,498.05 अंक के स्तर पर आ गया।पावरग्रिड सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनरसेंसेक्स पैक में शामिल अल्ट्राटेक सीमेंट टाॅप लूजर रहा। इसमें 6 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। नुकसान के साथ बंद होने वाले अन्य शेयरों में एशियन पेंट्स, डाॅ. रेड्डीज, मारुति, एचयूएल और आईसीआईसीआई बैंक रहे। वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और आईटीसी के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे और हरे निशान में बंद हुए।कच्चा तेल 116.03 डाॅलर प्रति बैरल
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 2.75 प्रतिशत उछल कर 116.03 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। हांगकांग और टोक्यो के शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे मामूली रूप से फिसल कर बंद हुए। अमेरिकी शेयर बाजार लाभ के साथ बंद हुए। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने बुधवार को 4,338.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।