घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 383 अंक उछल कर नये शिखर पर पहुंच गया। नकारात्मक ग्लोबल रुख के बावजूद एचडीएफसी बैंक एलएंडटी तथा टाइटन में जबरदस्त खरीद से इंडेक्स में तेजी आई।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 382.95 अंक या 0.70 प्रतिशत तेजी के साथ 52,232.43 अंक के नये शिखर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 114.15 अंक या 0.73 प्रतिशत उछल कर अब तक के सर्वोच्च स्तर 15,690.35 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में टाइटन टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में करीब 7 प्रतिशत की तेजी आई।इंडसइंड बैंक सेंसेक्स में टाॅप लूजरसेंसेक्स में शामिल लाभ के साथ बंद होने वाले अन्य शेयरों में ओएनजीसी, एलएंडटी, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस तथा एचडीएफसी बैंक रहे। दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल शेयर इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, बजाज ऑटो, एमएंडएम तथा डाॅ. रेड्डीज बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।फाइनेंशियल शेयरों में तेज सुधार


रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में प्रमुख सूचकांक नये शिखर पर पहुंच गए। इंडेक्स में शामिल प्रमुख फाइनेंशियल शेयराें में एक बार फिर जबरदस्त उछाल देखने में आया है। इसके बाद एफएमसीजी तथा मेटल शेयरों में भी तेज सुधार देखने को मिला है। आईटी, फार्मा तथा ऑटो इंडेक्स थोड़े दबाव में जरूर रहे। मिडकैप तथा स्माॅल कैप शेयरों में लगातार तेजी बनी रही।कच्चा तेल 71.22 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई तथा हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान सौदे नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं टोक्यो तथा सियोल में कारोबारी सौदे लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे नुकसान के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.18 प्रतिशत नीचे 71.22 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Posted By: Satyendra Kumar Singh