घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में फिसल कर बंद हुए। पूर्वी यूरोप में भौगोलिक राजनीतिक तनाव के बीच निवेशक काफी सतर्क रहे।


मुंबई (पीटीआई)। एशियाई बाजारों में भारी नुकसान के बीच बीएसई सेंसेक्स 700 अंक गोते लगा गया। अमेरिका और रूस में बातचीत की खबर के बाद इंडेक्स में सुधार आया और सेंसेक्स 149.38 अंक या 0.26 प्रतिशत नीचे 57,683.59 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 69.65 अंक या 0.40 प्रतिशत नीचे 17,206.65 अंक के स्तर पर आ गया।विप्रो और इन्फोसिस बिकवाली के बावजूद लाभ कमाने में कामयाबसेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स पैक में शामिल सनफार्मा, टीसीएस और आईटीसी के शेयर भारी नुकसान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर आईटी की दिग्गज कंपनियों विप्रो और इन्फोसिस बिकवाली के बावजूद लाभ के साथ हरे निशान में बंद हुए।कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा फिसल कर 91.43 डाॅलर प्रति बैरल
एशियाई शेयर बाजार खुलते ही फिसलने लगे। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत की खबर ने इन बाजारों को बड़ी गिरावट से रोक दिया। कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा फिसल कर 91.43 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। सोमवार को अमेरिकी डाॅलर की तुलना में रुपया 11 पैसे मजबूत रहा। एक डाॅलर की कीमत 74.55 डाॅलर रहा। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,529.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh